“ECG में सीधी लाइन का मतलब होता है गायब होना” Tetris के इस गेम में भी कुछ ऐसा ही. जैसे ही एक सीधी लाइन बनेगी वो गायब हो जायेगी. पर यहाँ ये सीधी लाइन आपको देगी पॉइंटस. जितनी देर तक आप लाइन बनाते रहेंगे उतनी देर तक गेम में टिके रहेंगे. ये पज़ल आपको सुनने में साधारण लग सकता है पर इसको खेलने पर आपको समझ आएगा कि कई बार सीधी लाइन बनाना भी कितना मुश्किल होता है. इस पज़ल को सोल्व करने के लिए बनाएं ज़्यादा से ज़्यादा लाइन्स और बनें रहें गेम का हिस्सा.