इस लोमड़ी को अपने एडवेंचर लैंड की चाभी चाहिए, ये चाभी इससे काफ़ी दूर रखी है और रास्ते में कई तरह की कठिनाइयाँ हैं. वैसे तो लोमड़ी चालांक मानी जाती है पर अभी उसकी चालांकी भी काम नहीं आ रही. इसलिए उसे चाहिए आपकी मदद. इसे अपने एडवेंचर लैंड के दरवाजे में घुसना है और उसकी चाभी दिलाने में सिर्फ़ आप कर सकते हैं उसकी मदद. आप जैसे ही लोमड़ी को उस दरवाज़े की चाभी दिलवा देंगे आप पहुँच जायेंगे दुसरे लेवल पर. आप जितनी जल्दी लोमड़ी को वो चाभी दिलवाते हैं उतना बेहतर खेलना सीखते हैं.