अगर आप भी गोल्फ़ खेलने का शौक रखते हैं या गोल्फ़ खेलना चाहते हैं, तो ये है एक आसान तरीका अपना शौक पूरा करने का. इस ऑनलाइन गोल्फ़ के ज़रिये आप खेल सकते हैं आसानी से गोल्फ़ ना गोल्फ़ कोर्स जाने की ज़रुरत ना किसी और सामान की. बॉल को मारने के लिए आप अपने फ़ोन को स्लाइड कर निशाना लगा सकते हैं. बॉल छोड़ते वक़्त ध्यान दें कि ज़्यादा स्पीड में ना हिट हो नहीं तो आपको बॉल पानी में चली जायेगी. ज़्यादा स्कोर करने के लिए आपकी फील्ड पर बाकी बॉल्स को भी हिट करें और अपना स्कोर बढायें!