इन डोनट्स को देख आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी. ये हवा में उड़ते डोनट्स को खाने के लिए करनी होगी आपको उस डोनट् पे लटके लड़के की मदद. सही डोनट् पर सही समय पर कूदकर वो लड़का इन डोनट्स को खा सकता है. इसलिए एक-एक करके करें इस लड़के की इन डोनट्स पर पहुँचाने की मदद. अगर गल्ती से भी गलत समय पर लड़के को उछाला तो वो गिर जाएगा. करिए अपनी टाइमिंग का इस्तेमाल और लीजिये इन स्वादिष्ट डोनट्स के टेस्ट का मज़ा. आप इस लड़के को जितना ऊपर तक ले जायेंगे ये उतने डोनट्स खा पायेगा!