इस गेम में हमारा हीरो “गोगी” सैर पे निकला है. लेकिन उसको सैर करते वक़्त कुछ दुश्मन मिल गए हैं, गोगी को लड़ाई पसंद नहीं इसलिए उसने ये तय किया है कि सैर करते वक़्त जितनी बार भी दुश्मन सामने आएगा वो उन्हें अवॉयड कर उनके ऊपर से कूदकर आगे बढ़ जाएगा. गोगी के पास स्पेशल पॉवर्स भी हैं और उसे रास्ते में गोल्ड कॉइनस भी मिलेंगे, जिन्हें इकठ्ठा कर वो आगे बढ़ेगा. गोगी आपकी कमांड पर जम्प करेगा इसलिए गोगी को दुश्मनों से बचाना आपको ज़िम्मेदारी है. जितनी बार गोगी जीतेगा आप अगले लेवल पे पहुँच जायेंगे!