इस उल्लू को चाभी चाहिए और वो चाभी काफी ऊँचाई पर रखी है. आपको इस उल्लू को ऊपर उछालने में मदद करनी है. इस उल्लू के लिए आपको सेफ्टी नेट बनाना है जिससे टकराकर वो ऊपर जा सकता है. इस सेफ्टी नेट को आपको सही टाइम पर सही जगह पहुंचाना है ताकि उल्लू इससे टकरा पाए और नीचे ना गिरे. आपका काम उल्लू को हवा में रखने का है, वो जितना ऊपर हवा में जाएगा उतने ज़्यादा पॉइंट्स पायेगा. एक बार उसको चाभी मिल गयी तो आप अगले लेवल पर पहुँच जायेंगे. तो इंतज़ार किस बात का करिए इस उल्लू की मदद और जीतिए ये गेम!